इंदौर जिले में होंगे 175 करोड़ से विद्युत अधो-संरचना सुदृढ़ीकरण के कार्य

भोपाल। रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) में इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में दो वर्षों में कुल 175 करोड़ रूपये के कार्य कराए जाएंगे। नए कार्यों से आगामी दस वर्षों की बिजली वितरण व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

Read More

एच.एम.आई. तकनीक से ऊर्जीकृत हुआ प्रदेश में पहला 220 के.व्ही. स्तर का पॉवर ट्रांसफार्मर

भोपाल। एमपी ट्रांसको (मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने नवाचार करते हुए मध्यप्रदेश में पहली बार 220 के.व्ही. वोल्टेज स्तर पर 160 एम.व्ही.ए. क्षमता का पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्काडा नियंत्रण कक्ष जबलपुर से एच.एम.आई. (ह्यूमन मशीन इंटरफेस) तकनीक के सहारे रिमोट से ऊर्जीकृत करने में सफलता प्राप्त की है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पॉवर सेक्टर की इस एडवांस्ड टेक्नोलोजी का एमपी ट्रांसको के अति-संवेदनशील 220 के.व्ही. सिस्टम में सफलतापूर्वक इस्तेमाल करने पर बधाई दी है।

Read More

लंबे समय से चली आ रही सड़क की माँग हुई पूरी

भोपाल। पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने रविवार को बड़वानी जिले के ग्राम कुंभखेत में 6 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाली 10.8 किलोमीटर की सड़क का भूमि-पूजन किया। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से इस सड़क की मांग की जा रही थी। यह सड़क ग्राम कुंभखेत के ग्रामीणों के जीवन में बदलाव करेगी। ग्राम के 5-6 फलिये अब ग्राम एवं पाटी नगर से सीधे जुड़ जायेंगे। बच्चों को स्कूल जाने और ग्रामीणों के अपने दैनिक कार्यो सहित अन्य कार्यों पर जाने में सुविधा होगी।

Read More

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने वार्ड 44, 70 और 38 के रहवासियों को दी विकास कार्यों की सौगात

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 44, 70 और 38 में रहवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी। मंत्री सारंग ने ओल्ड सुभाष नगर, सुभाष कॉलोनी सी सेक्टर के समस्त मार्गों के डामरीकरण कार्य एवं शंकर गार्डन में नाली निर्माण कार्य के लिये भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा को आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य के साथ समस्त क्षेत्रों में निर्माण कार्य किये जा रहे हैं।

Read More

38 करोड़ रूपये से होगा निवाड़ी में विद्युत अधोसंरचना का सुधार

भोपाल। निवाड़ी जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 38 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसमें से भारत सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 16 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 22 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।

Read More

मुख्यमंत्री गंधवानी में 21 मई को लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 मई को गंधवानी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में 4 हजार 12 पट्टा वितरण करेंगे। साथ ही 417 करोड़ 42 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे।

Read More

लघु सिंचाई परियोजना से 5 गाँव के सैंकड़ों किसान होंगे लाभान्वित : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दतिया में चहुँओर विकास की गंगा बह रही है। डॉ. मिश्रा ग्राम रिछरा में 14 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत की रिछरा-सिरौल नहर लघु सिंचाई परियोजना में हौज पद्धति से बनने वाली नहर के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई परियोजना से 5 गाँव के सैंकड़ों किसान लाभान्वित होंगे।

Read More

130 करोड़ की लागत से रतलाम जिले में विद्युत अधो-संरचना का सुदृढ़ीकरण होगा

भोपाल। म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत रतलाम जिले की विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 130 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इसमें भारत सरकार द्वारा रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम में और राज्य सरकार की मदद से  होने वाले दोनों कार्य शामिल हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि नए कार्यों से जिले  की आगामी दस वर्ष की बिजली माँग गुणवत्ता के साथ पूरी की जा सकेगी। 

Read More

ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी एफएलसी वर्कशॉप में 31 जिलों के कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी हुए शामिल

भोपाल। एक दिवसीय ईवीएम-व्हीव्हीपीएटी एफएलसी (फर्स्ट लेबल चेकिंग) वर्कशॉप कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर भोपाल में शनिवार को हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने 31 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनके नाम जोड़े जाएँ। जेंडर रेशियो बढ़ाने, फॉर्म 6, 7 और 8 के लंबित आवेदनों का जल्द निराकरण, मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार, बीएलओ एप से मतदान केंद्र की लेटेस्ट फोटो अपलोड करने, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार कार्य किया जाए।

Read More

युवाओं के लिए मजबूत आधार बनेगी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना : चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग

भोपाल। नरेला विधानसभा में जन-सुविधा के लिये निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। रहवासियों की स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार करते हुए प्रत्येक वार्ड में संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ किये जायेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग नरेला के वार्ड 58 एवं वार्ड 38 में विभिन्न विकास कार्यों के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सतत विकास के लिये केलेंडर तैयार किया गया है, जिसके अनुसार सड़कों एवं नालियों के निर्माण के साथ ही नागरिक सुविधाओं में वृद्धि करने के उद्देश्य से व्यवस्थित प्लानिंग के साथ विकास कार्य किये जा रहे हैं।

Read More